Fire in Factories: बहादुरगढ़ में दो जूता फैक्ट्रियों में एक साथ लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 08:31 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में दो जूता फैक्ट्रियों में देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। 

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत 

मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17 के फुटवियर पार्क में स्थित फैक्ट्री संख्या 42 और 43 का है। यहां 43 नंबर फैक्ट्री शिक्षा प्राइवेट लिमिटेड फुटवियर फैक्ट्री और 42 नंबर प्लॉट में एक्शन फुटवियर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। आग पहले 43 नंबर फैक्ट्री में लगी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में आग इतनी ज्यादा भड़की की एक्शन फुटवियर कंपनी तक पहुंच गई। फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में जवलनशील केमिकल और रबड़ होने के चलते आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ रही है।

फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए रोहतक, झज्जर, सोनीपत और दिल्ली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को सुबह के समय भी बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग के चलते भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में एक बार फिर से दो जूता फैक्ट्रियों में एक साथ आग लगने से फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static