House Fire: टोहाना में मकान में लगी शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 12:57 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के वार्ड 12 स्थित एक मकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टालते हुए गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला।

5 लाख का सामान हुआ नष्ट

जानकारी के मुताबिक यह घटना शहर के शीतला माता मंदिर रोड पर स्थित एक मकान में हुई। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से घर में रखा बेड, कपड़े, फ्रिज, सोफा और कूलर सहित करीब चार से पांच लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया। आग बुझाने के प्रयासों में पास के सोनू सर्विस स्टेशन ने पानी उपलब्ध कराकर मदद की। दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाया। दमकल कर्मियों ने आग की चपेट में आए कमरे से एक गैस सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा विस्फोट टल गया। 

वहीं मकान मालिक अमीन सिंह ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं, जब उन्हें आग लगने की सूचना मिली, तब वह बाजार में भीम सिंह के पास थे। उनकी पत्नी ने बताया कि वह टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाने गई थीं। उन्होंने बताया कि परिवार पति-पत्नी और दो बच्चों के साथ एक ही कमरे में रहता था, जहां आग लगी। उनके सास-ससुर नीचे के कमरे में रहते हैं। वार्ड तीन के पार्षद धर्मपाल ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, पिता बीमार रहते हैं और पत्नी साफ-सफाई का काम करके गुजारा करती है। पार्षद ने सरकार से पीड़ित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static