भिवानी में कपड़ा मिल में लगी आग, चारों चरफ मच गई अफरा-तफरी...करोड़ों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 04:41 PM (IST)
भिवानी: भिवानी में 13 दिसंबर यानी शुक्रवार की देर रात को चिनार मिल में भयंकर आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। फिलहाल अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, भिवानी का चिनार मिल काफी पुराना कपड़ा मिल है। अचानक बीती रात इस मिल में आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह से मिल में रखा करोड़ों का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर मौजूद लोगों मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि हादसे की पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।