पानीपत में कपड़े के वेस्ट के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 04:40 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा): हरियाणा में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पानीपत से सामने आया है। जहां पानीपत के वार्ड नंबर 16 के विकास नगर एरिया की गली नंबर 23 स्थित एक कपड़े के वेस्ट के गोदाम में सोमवार अल सुबह अचानक आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा वेस्ट कारोबारी का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि अल सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच लगी थी। वेस्ट कारोबारी विनोद गर्ग को इसकी सूचना गोदाम मालिक ने सुबह करीब 4:00 बजे दी। अब तक दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सकता है।
फिलहाल भी आग इतनी भीषण है कि उसने आसपास के घरों की दीवारों को भी तपा दिया है। गोदाम की कंक्रीट की छत भी गिरने वाली है। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी, उसे समय गोदाम के अंदर कोई नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि आग लगने से कई घरों में दरारें आ गई और एक मकान पूरी तरह कोलैप्स हो गया। जिसकी वजह से भी आग पर काबू पाने में दिक्कत आई। आग पर करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)