कासन में 18 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन, दलदल में फंसा मिला शव

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव कासन के जोहड़ में दमकल विभाग और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीम ने करीब 18 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। 18 घंटे बाद दो गोताखोरों को युवक का शव जोहड़ की तली पर दलदल में फंसा हुआ मिला। टीम के सदस्यों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल अधिकारी ललित वर्मा की मानें तो कल दमकल विभाग को सूचना मिली थी कि 24 वर्षीय रोहित अपने एक साथी के साथ कासन गांव के जोहड़ पर नहाने गया था। यहां उसका पैर फिसल गया और वह जोहड़ में गिर गया। काफी प्रयास के बाद भी जब रोहित जोहड़ से बाहर नहीं निकला तो उसने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की दो टीमों ने मौके पर रोहित को जोहड़ से बाहर निकालने का प्रयास किया,लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक भी जब रोहित के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया तो उन्होंने इसकी सूचना SDRF की टीम को दे दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात करीब साढ़े 11 बजे सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। 

 

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 4 बजे से दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और रोहित की तलाश शुरू की गई। इसके बाद एक बार फिर गोताखोरों की टीम को रोहित के साथी द्वारा बताए गए स्थान पर व आसपास नीचे भेजा गया। जोहड़ के तल पर पहुंची टीम को इस बार कामयाबी हाथ लगी और उन्हें रोहित का शव दलदल में फंसा हुआ दिख गया। अधिकारियों ने बताया कि टीम ने काफी प्रयास के बाद शव को दलदल से बाहर निकाला और बाहर ले आए। इसके बाद शव को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर पर तो यह मामला पैर फिसलने का लग रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static