मरला कॉलोनी में स्थित लहंगा स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 12:26 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : जिले के चार मरला कॉलोनी में स्थित एक लहंगा स्टोर में देर रात अचानक आग लग गई। जिससे से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जब सुबह पड़ोसियों ने दुकान से धुआं निकलता हुए देखा तो दुकान के मालिक को सूचना दी। सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर दुकान मालिक ने फायर बिग्रे़ड को सूचना दी। लेकिन जब फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक दुकान का अधिकतर सामान जलकर राख चुका था। ग्राउंड फ्लोर की दुकान में लगी आग की लपटें ऊपर की दुकान में भी पहुंच गई। इस आगजनी से करीब लाखों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)