गैस सिलेंडर फटने से घर जलकर हुआ खाक, मची अफरातफरी

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:55 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): शुक्रवार को नूंह जिले के भपावली गांव में एक कच्चे मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि गरीब परिवार के घर में एक तिनका भी नहीं बचा सब कुछ खाक हो गया। वहीं आग की सूचना पानेपर भारी तादाद में ग्रामीण आग के स्थान पर एकत्रित हो गए। लोगों ने पहले तो अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के लिए मटकों, बाल्टियों से पानी डाला लेकिन आग और फैलने से ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। अंत में दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले ही घर में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग से गृहस्थी के सामान सहित करीब दो लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि भपावली गांव की  महिला फिरदौस को ढाई महीने पहले ही प्रशासन की ओर से उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला था। बीते दिन वृस्पतिवार को फिरदौस का पति तौफीक उटावड़ एजेंसी से सिलेंडर लेकर आया था। फिरदौस ने खाना बनाने के लिए सिलेंडर देखा तो पता चला कि सिलेंडर लिकेज है।  फिरदौस तीली जलाकर गैस लिक की जांच कर रही थी, तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। गनीमत रही की फिरदौस घटना स्थल से भाग खड़ी हुई वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static