पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में लगी भीषण आग, लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक

punjabkesari.in Monday, Jun 23, 2025 - 07:39 PM (IST)

डेस्कः पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जबकि, मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बार एसोसिएशन की तरफ से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 4:45 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे तत्काल हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने देखा कि लेडीज बार रूम में आग की लपटें उठ रही थीं। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई। सुबह 5:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

समय पर काबू से टली बड़ी दुर्घटना

नरूला ने कहा कि यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह मुख्य बार रूम तक फैल सकती थी, जिससे नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल, महिला बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

अभी तक आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। नरूला ने कहा कि हमें संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच जारी है। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।

हाईकोर्ट भवन का ऐतिहासिक महत्व

गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का वर्तमान भवन 1 नवंबर 1966 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत अस्तित्व में आया था। इस प्रतिष्ठित भवन का डिज़ाइन प्रसिद्ध फ्रांसीसी वास्तुकार ली कोर्बुसिए ने तैयार किया था। दमकल विभाग की टीम ने समय पर कार्रवाई करते हुए मुख्य इमारत को नुकसान से बचा लिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static