कूड़े की आग से उठी चिंगारी ने प्लास्टिक के गोदाम में मचाया तांडव, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 12:50 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण) : शहर में प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कचरे में लगी आग की चिंगारी के चलते गोदाम में आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। प्लास्टिक अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

 

PunjabKesari

 

आग पर काबू पाने में छूटे फायर कर्मियों के पसीने

बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी के पास स्थित गोदाम के मालिक ने बताया कि उन्होंने करीब 5 से 6 लाख रुपए का प्लास्टिक का सामान मंगवा कर अपने गोदाम में रखवाया था। छंटाई करने के बाद प्लास्टिक का दाना बनाने के लिए यह सामान फैक्ट्री में जाना था। इस बीच गोदाम के साथ पड़े प्लाट के मालिक ने कूड़े कचरे में आग लगा दी और उसकी चिंगारी प्लास्टिक के गोदाम तक पहुंच गई और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। कई घंटे की मशक्कत के फायरकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कवायद कर रहे हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static