यमुनानगर में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर दिखा धुआं
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 06:39 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के जगाधरी स्थित सागर प्लाईवुड में आज अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते फैक्ट्री के आधे से अधिक हिस्से तक फैल गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग की लपटें देख तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।
फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के बीच कहासुनी
फैक्ट्री मालिक ने आग लगने की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। इस देरी को लेकर फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई। फैक्ट्री मालिक का कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था। वहीं, फायर कर्मचारियों का कहना है कि शहर में ट्रैफिक की वजह से गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाईं। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने करीब एक दर्जन गाड़ियों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और काफी हद तक आग को नियंत्रित कर लिया।
भारी नुकसान और जांच जारी
आग लगने से फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया है। प्लाईवुड बनाने वाली प्रेस और मशीनरी भी आग की भेंट चढ़ गईं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस आग से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)