30 हजार रुपए रिश्वत के साथ फायर ऑफिसर गिरफ्तार, NOC रिन्यू के नाम पर मांगी थी लाखों रुपए घूस

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 10:57 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी में फायर ओफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एनओसी रिन्यू करने की एवज में एक लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। टीम उससे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

मिली जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से फायर एनओसी रिन्यू कराने के लिए दमकल केंद्र में आवेदन किया गया था। आरोप है कि फायर आफिसर सज्जन सिंह सांगवान ने फायर एनओसी रिन्यू करने की एवज में आरडब्ल्यूए प्रधान कंवर सिंह से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद उसे 40 हजार रूपए पीड़ित दे चुका था। जिसके बाद भी एनओसी जारी नहीं करने पर आरडब्ल्यूडी प्रधान ने एसीबी को सूचना दी।

वहीं फायर आफिसर सज्जन सिंह सांगवान ने रिश्वत लेने के लिए कंवर सिंह को सोमवार को अपने रेवाड़ी स्थित कार्यालय में बुलाया था। जिसके बाद एसीबी गुरुग्राम की टीम भी रेवाड़ी पहुंच गई। प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। फिर कंवर सिंह रिश्वत की राशि लेकर रेवाड़ी स्थित दमकल केंद्र में पहुंच गया। इस दौरान कार्यालय में रिश्वत की तीस हजार रुपये लेते ही एसीबी के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह की टीम ने रंगे हाथों काबू कर लिया। टीम उससे पूछताछ में जुटी है।  

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static