ठंड से बचने के लिए लोहे की पोल में फंसा तोते का जोड़ा, दमकल की टीम ने किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जहां हर व्यक्ति बेहाल है वहीं, पक्षी भी इससे अछूते नहीं है। ठंड से बचने के लिए एक एक तोते का जोड़ा स्ट्रीट लाइट के पोल में घुस कर फंस गया। यहां से वापस निकलने में असमर्थ तोते ने एक दूसरे को भी घायल कर लिया। स्थानीय लोगों ने जब तोते को स्ट्रीट लाइट के पोल में फंसा देखा तो पहले तो वह हैरान हो गए, लेकिन जब उनकी घायल अवस्था को देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोहे के पोल में एक छेद किया और इस तोते के जोड़े को रेस्क्यू कर पक्षी अस्पताल पहुंचाया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल कर्मी विक्रम कटारिया की मानें तो उन्हें सेक्टर-15 पार्ट-1 के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में लगे लोहे के स्ट्रीट लाइट में तोते के जोड़े के फंसे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अधिकारियों की मानें तो यह रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौती भरा था जिसमें लोहे के पोल को काटने के दौरान इस तोते के जोड़े को बचाना भी था। लोहे का पोल काटने के दौरान उठने वाली चिंगारियों के कारण तोते के जख्मी होने की भी संभावना थी, लेकिन कड़े प्रयास के बाद इन्हें रेस्क्यू किया गया। जब इन्हें काटे गए पोल से बाहर निकाला गया तो पाया कि दोनों तोतों ने बाहर निकलने का प्रयास करते हुए खुद को जख्मी कर लिया है।

 

लोहे का पोल काटने के बाद जब दमकल कर्मियों ने तोतों को बाहर निकाला तो यहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर दमकलकर्मियों की हौसलाफजाई भी की। इसके बाद इन जख्मी तोतों को सदर बाजार स्थित पक्षी अस्पताल पहुंचाया गया। पक्षी चिकित्सक डॉ राज कुमार की मानें तो छोटे छेद से बाहर निकलने के प्रयास में दोनों तोते जख्मी हुए हैं। वहीं, परेशान होकर भी एक तोते ने दूसरे के पैर को जख्मी कर दिया है। समय पर बाहर निकलने के कारण दोनों ही तोतों की जान बच गई।

 

आग लगने अथवा कोई अन्य घटना होने के दौरान लोगों को रेस्क्यू करने वाली दमकल विभाग की टीम ने जब इन तोतों को रेस्क्यू किया तो इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई दमकल विभाग की टीम की प्रशंसा कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static