Sohana Crime News: पुलिस टीम पर हथौड़े और चाकू से हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, आरोपी अरेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:24 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव) : भोंडसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्नेह विहार कॉलोनी में पुलिस की ईआरवी टीम को मौके पर जाना भारी पड़ गया। दरअसल, कंट्रोल रूप में सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस की ईआरवी टीम मौके पर पहुंचे, तो दो लोगों ने ईआरवी वाहन पर तैनात दो पुलिस कर्मियों पर हथौड़े और चाकू से अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।

भोंडसी थाना पुलिस की गिरफ्त में आया यह युवक आनंद मिश्रा उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले के पकरावल गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करता है और पिछले लगभग तीन वर्षों से अपने भाई आकाश मिश्रा के साथ भोंडसी की स्नेह विहार कॉलोनी में रह रहा है। युवक ने 24 अगस्त की रात को करीब पौने 12 बजे पुलिस इआरवी वैन 235 पर तैनात एसपीओ सुंदर लाल और सिपाही रमन पर हथौड़ा व चाकू से जान लेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमला उस समय जब दोनों पुलिसकर्मी विटी करने वाले आकाश मिश्रा से बात कर रहे थे, तभी आनंद मिश्रा वहां पर खड़ी एक बस के पीछे से हथौड़ा लेकर निकला और सिपाही रमन के पैर वार कर दिया। इसके अलावा एसपीओ सुंदर लाल के सिर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।  वारदात के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर सोहना कोर्ट में पेश किया और उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके और वारदात में प्रयोग किए गए हथौड़ा और चाकू को बरामद किया जा सके।  

मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि स्नेह विहार कॉलोनी में पुलिस की ईआरवी टीम पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर सोहना कोर्ट में पेश किया और उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static