Firing In Palwal: पलवल में ताबड़तोड़ फायरिंग, सरपंच और उसके साथी को लगी गोली, बदमाश फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:59 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग): शहर में गांव महेशपुर में सरपंच व उसके साथी को कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। बता दें गांव महेशपुर में कृष्णा ढाबे के पास साले के कार्यालय के उद्घाटन पर हुए भंडारे में पहुंचे थे।

ये है मामला

पलवल के जौहरखेड़ा गांव निवासी सुंदर ने बताया की उसका बड़ा भाई मनोज गांव का मौजूदा सरपंच है। मनोज के साले धतीर गांव निवासी मोमेश ने महेशपुर गांव में कुछ जमीन खरीदी है, जिसपर उसने कार्यालय बनाकर रविवार को भंडारे का आयोजन किया था। भंडारे में उसका भाई मनोज सरपंच, राखौता गांव निवासी अज्जू व जैंदापुर गांव निवासी रॉकी सहित अन्य लोग भी गए थे। रविवार को देर शाम जब उसका भाई सरपंच मनोज, अज्जू, रॉकी व एक अन्य कार में सवार होकर अपने गांव आने के लिए चल दिए। उसी दौरान वहां एक आई-20 कार आई, जिसमें से 4 युवक ऊतरे और उसके भाई मनोज सरपंच की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

बदमाशों ने कई राउंड फॉयरिंग की, जिसमें से 3 गोली उसके भाई सरपंच मनोज के पैर में लगी, जबकि 1 गोली जैंदापुर गांव निवासी रॉकी के हाथ में लगी। गोली मारने के बाद बदमाश कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घायल अवस्था में सरपंच मनोज और रॉकी को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से बाद में निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया, लेकिन सरपंच मनोज का पलवल के गुरु नानक निजी अस्पताल में सोमवार को ऑप्रेशन किया गया है। परिजनों का कहना है कि मनोज होश में आने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी दे पाएगा, तभी पुलिस को शिकायत देंगे। हालांकि 

इस मामले में पीड़ित ने नहीं की कोई शिकायतः डीएसपी 

इस मामले को लेकर डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि उन्हें रविवार की रात सूचना मिली थी कि महेशपुर गांव में कृष्णा ढाबे पर कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने चार लोगों पर गोली चलाई, जिनमें से दो को गोली लगी है। जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। लेकिन पुलिस की तरफ से सीआईए की टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static