हिसार: मिर्जापुर रोड पर बड़ा हादसा, करंट लगने से तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 01:34 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया और बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में घायल युवक को तुरंत हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो युवक सुलखनी गांव के रहने वाले थे, जबकि एक युवक किरावाड़ गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि चार लोग एक ही दुपहिया वाहन पर सवार होकर मिर्जापुर चौक से गांव मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। बिजली की तार टूटकर दुपहिया वाहन पर गिरने से तीन लोगों की उसी समय मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि उसी समय स्थानीय प्रशासन व बिजली विभाग को सूचित कर दिया गया था।सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।कपूर सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन पर सवार चारों किरढान गांव से आए थे और सुलखनी गांव जा रहे थे।मृतकों में से एक युवक की दो महिने पहले ही शादी हुई थी।
गांव के सरपंच विकास ने बताया कि सभी गरीब परिवार से संबंध रखते थे।प्रशासन को मृतकों के आश्रितों के लिए नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए। मृतकों के परिजनों ने कहा कि सड़क पर बिजली की तार टूटकर गिरी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि सूचना के बाद भी तार को हटाया नहीं गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।उन्होंने कहा कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है। परिजनों ने कहा कि आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता तथा नौकरी की व्यवस्था की जानी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)