ब्लैक फंगस से हरियाणा के इस जिले में पहली मौत, अब तक 23 केस आ चुके सामने

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 10:43 AM (IST)

पानीपत: कोरोना का खतरा कम होने लगा तो ब्लैक फंगस पैर पसारने लगा है। सोमवार पानीुपत में चार आशंकित सहित 23 केस मिल चुके हैं। महाराजा अग्रसेन सिग्नस अस्पताल में आंखों की सर्जरी के उपरांत सोमवार को कलंदर चौक वासी 51 साल की महिला की मौत हो गई। महिला कोरोना पाजिटिव होने के साथ शुगर, संक्रमण, उच्च रक्तचाप सहित आठ बीमारियों से ग्रस्त थी।

कलंदर चौक के निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी भाभी पेट की बीमारी से ग्रस्त थी। कालांतर में उनकी एंडोस्कोपी भी हुई थी। शुगर व रक्तचाप बढ़ा हुआ था। 20 मई को उनकी तबियत खराब हुई तो महाराजा अग्रसेन सिग्नस अस्पताल लेकर गए।वहां ब्लैक फंगस की आशंका जताई। अगले दिन उनकी एमआरआइ भी कराई तो ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। 22 मई को चिकित्सकों ने दोनों आंखों की सर्जरी की थी, 24 मई को मौत हो गई। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार शव का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि ब्लैक फंगस ग्रस्त मरीज की यह जिला में पहली मौत है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस के 23 केस, इनमें एक कंफर्म की पुष्टि कर रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static