1 नवंबर को होगी कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 09:11 PM (IST)

डेस्क: 1 नवंबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस दफ्तर में सुबह 11 बजे पार्टी के नवनिर्वाचित 31 विधायकों की बैठक होगी। जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। यह बैठक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में होगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा। बैठक की जानकारी कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर दी है। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) होंगे। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसका फैसला नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस के मुख्य विपक्षी दल बनने के बाद यह लगभग तय हो गया है। कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की वजह से पार्टी हाईकमान में भी हुड्डा का कद बढ़ा है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें ‘फ्री-हैंड’ भी दे चुकी हैं। इस बीच अब कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 1 नवंबर को चंडीगढ़ में होगी। यह बैठक पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static