पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए डिलीवरी बॉय पर बरसाए लाठी, डंडे और कुल्हाड़ियां
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:05 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी के पिता को गाली देने का खामियाजा एक डिलीवरी बॉय को अस्पताल पहुंचकर भुगतना पड़ा। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय पर बेरहमी से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर- 40 ने चार आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान शक्ति पार्क के रहने वाले रोहित उर्फ जिंदल, रेवाड़ी निवासी निकेश कुमार, शक्ति पार्क निवासी रोहित राघव व एटा उत्तर प्रदेश अनिकेत उर्फ मोंटी के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने एक आरोपी योगेश उर्फ निक्कू को भी इससे पहले गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मामले की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित और आरोपी पड़ोस में रहते हैं तथा एक दूसरे को जानते हैं। पीड़ित ने पिछले दिनों हुए झगड़े के दौरान रोहित उर्फ जिंदल से गाली गलौज हो गई थी। इस दौरान रोहित उर्फ जिंदल के पिता भी बीच बचाव के लिए आए तो पीड़ित अभिषेक ने रोहित उर्फ जिंदल के पिता को भी गालियां दी थी। इसकी रंजिश रखते हुए ही रोहित उर्फ जिंदल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आज आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
आपको बता दें कि 22 नवंबर को सेक्टर-10 मार्केट में बिग बास्केट के डिलीवरी बॉय को कार से आए कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा था। युवकों ने डिलीवरी बॉय पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे जबकि लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मामले में घायल की पहचान अभिषेक के रूप में हुई। वहीं, घायल अभिषेक के भाई रितेश ने पुलिस को बताया था कि वह व उसका भाई अभिषेक बिग बास्केट में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। 22 नवंबर को वह सामान डिलीवरी करने के लिए चला गया था जबकि उसका भाई अभिषेक भी सामान की डिलीवरी देने के लिए निकल रहा था तभी गाड़ी से आए युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में अब पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।