Corona Update: कोरोना के पांच नए मामले आए सामने, सक्रिय केस बढ़कर हुए 10
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 10:58 AM (IST)

कैथल : जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए। जिस कारण अब एक बार फिर से पॉजिटव की संख्या दो अंकों में पहुंच कर 10 हो गई है। जबकि मंगलवार को यह 6 रह गई थी। लेकिन बुधवार को 5 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति ने कोरोना से ठीक हुआ।
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 11 हजार 209 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 855 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.8 प्रतिशत है। पॉजिटिव रेट 3.6 प्रतिशत है। जिले मेें अभी तक 3 लाख 32 हजार 604 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
10 हजार किलो से अधिक पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद, खेतों के बीच चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी पर Raid
