वेयर हाउस से फ्लिपकार्ट का बीस लाख रुपये का सामान चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच
punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 09:27 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : फर्रूखनगर थाना क्षेत्र में एक वेयर हाउस से फ्लिपकार्ट का करीब बीस लाख रुपये का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। फ्लिपकार्ट इनवॉइस व रिवीगो डॉकेट के अनुसार 10 बॉक्स जिसमें फ्लिपकार्ट का विभिन्न प्रकार का सामान था जो ताजनगर वेयरहाउस में लाया गया था, लेकिन सामान आने के बाद जब आगे भेजना था तब 10 बॉक्स में से 8 बॉक्स का सामान कम पाया गया, जिसमें चेक करने पर फ्लिपकार्ट इनवॉइस करीब 20 लाख 53 हजार 132 रुपये था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से चरखीदादरी निवासी अनिल शर्मा बताया कि वह रिविगो सर्विस में प्रोसेसिंग सेंटर मैनेजर के रूप में काम करते हैं। रिविगो सर्विस ट्रांसपोर्ट के बिजनेस करती है। उपरोक्त फिलिपकार्ट इनवॉइस व रिवीगो डॉकेट के अनुसार 10 बॉक्स जिसमें फिलिपकार्ट का विभिन्न प्रकार का सामान यहां ताजनगर वेयरहाउस में लाया गया था, लेकिन सामान आने के बाद जब आगे भेजना था तब 10 बॉक्स में से 8 बॉक्स का सामान कम पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज इसकी जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)