Kaithal News कैथल में सड़क किनारे मिला 5 महीने का भ्रूण, पुलिस ने जांच की शुरू
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:39 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के गांव पाई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां राजौंद रोड पर एक गली के कोने पर पांच महीने का भ्रूण पड़ा मिला। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार सुबह, जब गांव पाई के कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो उन्होंने राजौंद रोड पर गली के कोने पर एक भ्रूण पड़ा हुआ देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि भ्रूण करीब 5 महीने का है। दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना न केवल कैथल के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है। भ्रूण के सड़क किनारे मिलने की इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिनका जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएगा। स्थानीय लोग और प्रशासन इस मामले को लेकर सतर्क हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)