कैथल में धुंध का कहर: क्रेन, ट्रक सहित आपस में टकराई 8 गाड़ियां...धू-धूकर जली एक कार
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 03:52 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के कैथल जिले में घने कोहने के कारण एक बार फिर हादसा हुआ है। आज सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, ट्रक, पिकअप सहित 8 वाहन आपस में टकरा गए। जिनमें से नरवाना निवासी सूर्यप्रकाश की गाड़ी में आग लग गई, जो मौके पर ही जलकर राख हो गई। हालांकि गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकल गया। ड्राइवर को अधिक जख्मी होने के कारण गंभीर अवस्था में कैथल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही घटना स्थल पर पहुंची कलायत पुलिस की गाड़ी भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। फिलहाल कलायत पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
गाड़ी में लगे हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग
गाड़ी में आग लगने का कारण उसके अंदर लगे हीटर में हुए शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। नरवाना निवासी सूर्य प्रकाश अपने एक साथी के साथ गाड़ी में कैथल की तरफ आ रहा था, तभी उनकी गाड़ी आगे चल रही क्रेन के साथ टकरा गई। उस समय गाड़ी के अंदर गर्म हीटर चल रहा था, जिस वजह से गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कार कुछ ही मिनट में जलकर राख हो गई।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बाता गांव के पास कुछ गाड़ियां आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनमें से एक डेशन मार्का गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जिसके अंदर नरवाना के जयप्रकाश व उसका एक साथी किसी शादी समारोह में जा रहे थे। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक पिकअप व कई अन्य गाड़ी आपस में टकराई हुई है, जिनमें से लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)