Lockdown: गाेदामाें में कर रखी थी खाद्य पदार्थों की जमाखाेरी, प्रशासन ने छापा मार किए सील

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 08:11 PM (IST)

गुरुग्राम(माेहित):  काेराेना वायरस की बढ़ती दहशत के चलते देश काे लाॅकडाउन किया गया है। इसी का फायदा उठाकर कुछ थाेक विक्रेता खाद्य पदार्थों की जमाखाेरी कर रहे है, लेकिन प्रशासन भी इसे राेकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। शनिवार काे गुरुग्राम जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की जमाखोरी करने वाले थोक विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। 

प्रशासन ने सेक्टर 29 स्थित थोक विक्रेता के यहां छापामारी की, जहां लाखों के माल की जमाखोरी कर रखी थी। सामान की जमाखोरी करने पर विक्रेता के खिलाफ एसेंशियल कमोडिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जबकि दोनों गोदाम सील कर दिए गए हैें। लगातार मिल रही जमाखोरी की शिकायतों के बाद प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static