दीवाली से पहले से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान से 931 लीटर मिलावटी घी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:17 PM (IST)

जींद : जींद जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिल्लूखेड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 931 लीटर मिलावटी घी बरामद किया है। विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मिलावटी घी तैयार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने चौधरी मिल्क फूड प्रोडक्ट पर छापा मारा, जहां से डेयरी टच ब्रांड और खुला घी बरामद हुआ। मौके से घी के रेपर और अन्य सामग्री भी जब्त की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कादियान ने बताया कि जांच के दौरान मिले नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा गया है, ताकि घी की गुणवत्ता की पुष्टि की जा सके। प्रारंभिक जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर दुकान को तुरंत सील कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी टीम ने सफीदों के घोड़ा पुल क्षेत्र में कार्रवाई कर 457 लीटर मिलावटी घी बरामद किया था। दोनों मामलों में मिठाइयों और दुग्ध उत्पादों के सैंपल लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static