धान घोटाले की जांच के बीच 19 डीएफएससी को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़: प्रदेश में धान घोटाले की जांच के बीच 19 जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों (डीएफएससी) के तबादले कर दिए गए हैं। डीएफएससी कुरुक्षेत्र व करनाल का अतिरिक्त प्रभार व पलवल एवं भिवानी जिले के लुक आफ्टर चार्ज की जिम्मेदारी क्रमश: जींद व फतेहाबाद के डीएफएससी से वापस ले ली गई है।


यह आदेश सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव डॉ. डी. सुरेश ने जारी किया है। धान घोटाले के मामले में प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के 39 मंडी सचिवों को चार्जशीट किया था। इन सभी पर गेट पास काटने में अनियमितता बरतने के आरोप हैं। इन सचिवों के अधीन आने वाली अधिकतर मंडियों में मंडी से बाहर के आइपी एड्रेस पर गेट पास काटे गए हैं। इससे पहले सरकार ने घोटाले में दस अधिकारियों पर निलंबन व एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static