पनीर खाकर बच्चे बीमार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान पर की छापेमारी, सैंपल लैब में भेजे
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:36 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): मिलेनियम सिटी में एक परिवार को पनीर खाना भारी पड़ गया। दरअसल सेक्टर-23 निवासी जितेंद्र कुमार की शिकायत पर सेक्टर-23 में ही स्थित जयशंकर पनीर भंडार के सैंपल जप्त किए गए। आरोप है कि उसने जय शंकर पनीर भंडार से पनीर खरीदा था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पनीर खाने के बाद, उनके बच्चे बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार प्रदान किया गया। शिकायत के बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश चौहान ने जय शंकर पनीर भंडार पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया जांच के दौरान दुकान में बड़ी संख्या में कॉकरोच पाए गए। जो साफ-सफाई व स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है। अधिकारी ने बताया जल्द ही दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्थितियों का अवलोकन किया जाएगा।