यहां 70 सालों में पहली बार हुआ विधानसभा के लिए मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:59 PM (IST)

कालांवाली(महेश्वरी): 70 सालों से वोटों से वंचित रहे यहां के गाडिया, लौहार समाज के लोगों ने अपने जीवन काल में प्रथम बार हर्ष व उत्साह से इस गणतंत्र के महापर्व पर मतदान किया। 85 वर्षीय चंदु देवी, तीजा देवी व बीरबल दास आदि ने बताया कि उन्होंने स्थानीय समाजसेवी नरेश कोठारी की मदद से अपने वोट बनवाकर व मतदान करके अत्यंत खुशी महसूस की। इसी प्रकार घुमंतू जातियों के मतदाताओं ने भाग संख्या 36 व 37 में सबसे ज्यादा मत डाले। इनमें योगी, भाट व गाडिया लौहार आदि शामिल थे। 

चंदु देवी ने बताया कि उनके समाज के लोगों को देश के आजादी के 70 साल से अधिक बीत जाने के बाद मतदान करने का अधिकार मिला है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करके उनका समाज गौरव अनुभव कर रहा है। ओमी, तीजा, बीरबल, लाडो रानी व केला देवी ने बताया कि उन्हें भी अन्य नागरिकों की तरह मेरा वोट-मेरा अधिकार कहने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि पहले उनके समाज की कोई कदर नहीं करता था तथा अन्य लोगों को वोट डालते हुए देखते हुए वह मायूस होते थे। अब उन्हें वोट का अधिकार मिलने से खुशी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static