वन विभाग ने 2 करोड़ 10 लाख पौधे रोपित करने का रखा लक्ष्य

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): चालू वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा के वन विभाग ने प्रदेश में 2 करोड़ 10 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा प्रजाति संरक्षण के लिए देसी प्रजाति के पौधों के रोपण पर बल दिया जाएगा। वन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-10 तथा 65 पर पौधारोपण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया गया है। रेलवे भूमि पर पौधारोपण के लिए भी रेलवे प्रशासन के साथ समझौता किया गया है। 

कृषि वानिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा किसानों की निजी भूमि पर भी उन्नत किस्म के पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस वर्ष स्कूली बच्चों का पौधारोपण के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए पौधगीरी कार्यक्रम शुरू किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static