आरा मशीनों पर वन विभाग का शिकंजा, 3 दिन में 35 मशीनें सील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 01:01 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : वन विभाग द्वारा अनियमितताओं के साथ जिले में संचालित हो रहीं आरा मशीनों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। इससे मशीन संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने 3 दिन में करीब 35 मशीनों को सील किया हुआ है। इनमें से 30 मशीनें महेंद्रगढ़ रेंज की सील हुई है, तो नारनौल रेंज की पांच।

वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर आरा मशीन संचालकों ने लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया था। कुछ जगह वर्टिकल मशीनों की जगह हारिजेंटल मशीन लगी हुई थी। कुछ जगह लकड़ियों के स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेज भी नहीं मिले। वन विभाग का कहना है कि आरा मशीन संचालक नियमों के साथ काम करें। वरना यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static