अपने ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतरे भाजपा के पूर्व विधायक, आगामी चुनाव के लिए दे डाली चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 04:31 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरकार को साफ शब्दों ने चेतावनी दे दी है कि अगर सरकार ने ग्रामीणों की मांगें नहीं मानी तो आगामी चुनावों में सरकार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने साफ कह दिया है कि वे सरकार के कार्यशैली से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। फिलहाल उनकी चेतावनी के बाद जिले की राजनीति गर्म हो गई है।

बता दें कि जिले के मोहना गांव में ग्रीन एक्सप्रेसवे का उतार-चढ़ाव न दिए जाने को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक नाराज हैं। लगभग 2 साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक कार्यक्रम के दौरान पनहेड़ा खुर्द गांव पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने ग्रीन एक्सप्रेस-वे के उतार और चढ़ाव मोहना पर देने की बात कही थी, परंतु अब विभाग के अधिकारी और कुछ राजनेताओं की मिली भगत से मोहना की जगह अब फरहदा पर उतार-चढ़ाव ग्रीन एक्सप्रेस-वे का दिया जा रहा है। इससे नाराज मोहना सहित आसपास के गांव के लोगों में रोष का माहौल है।

इसी को लेकर ग्रामीणों सहित आसपास के सभी सरदारियों ने उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। धरने के चौथे दिन धरना स्थल पर पहुंचे पृथला से पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता टेकचंद शर्मा ने हरियाणा की सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इलाके के लोगों की मांग नहीं मानी तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

वहीं इलाके के लोगों का आरोप है कि फरीदाबाद के कुछ बड़े राजनेताओं की मिली भगत से मोहना पर मिलने वाले कट को फरहदा शिफ्ट कर दिया है जिससे राजनेताओ का फायदा होगा क्योंकि कुछ नेताओं ने फरहदा के आसपास अपनी जमीन खरीद ली है। इसी को लेकर मोहना पर मिलने वाले ग्रीन एक्सप्रेस-वे के उतार और चढ़ाव को फरहदा पहुंचा दिया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static