स्कूल बस हादसे पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जताया शोक, कहा- घायलों का होगा फ्री इलाज
punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 04:23 PM (IST)
करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे। वहीं कांग्रेस द्वारा अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किए जाने पर मनोहर लाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे उन पर तरस आ रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि जनता से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। हालांकि शनिवार को कांग्रेस की CEC की अहम बैठक है, ऐसे में देखना ये होगा की बाकी बचे 9 उम्मीदवारों का ऐलान कब होगा।
बस हादसे पर बोले मनोहर लाल
महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसा है। हमारे मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों के लोगों को उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए और घायलों का इलाज भी फ्री होगा। जिसकी भी लापरवाही हुई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मनोहर लाल ने कहा कि NCR में NGT के जो आदेश हर वो जरूरी हैं। क्योंकि छोटे लालच के चक्कर मे पुरानी गाड़िया चलाई जा रही हैं। जिससे हादसे भी सामने आते हैं। महेन्द्रगढ़ हादसे में जो बस चल रही थी, वो भी पुरानी थी। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सख्त कारवाई की जा रही है और सभी विभागों को आदेश है कई पर कोई ढील ना रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)