पूर्व CM मनोहर का विपक्ष पर तंज: अल्पमत पर बोले- वे जब जमीन पर आएंगे और 23 रह जाएंगे; फिर खराब होगी हालत
punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 10:25 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद विपक्ष द्वारा सरकार अल्पमत में होने का हवाला देकर फ्लोर टेस्ट की मांग की जा रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि-अल्पमत वाली कोई बात नहीं है। इसमें न कोई दम हैं और न ही तंत है। मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी गिनती ये घर में ही गिनते रह जाएंगे। 30+3, 33 होते हैं, लेकिन जब जमीन पर आएंगे तो सिर्फ 23 रह जाएंगे और फिर उनकी हालत खराब हो जाएगी।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने रेवाड़ी पहुंचे और उन्होंने नगर के ऐतिहासिक मौती चौक पर शहरवासियों व व्यापारियों की बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम जात-पात से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करें। जब राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत होगी तो जातियों भेद स्वत: समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह को भारी मतों से जीताकर लोकसभा में भेजने की अपील की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)