Crime: चुनावी रंजिश के चलते हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे पर हमला, डंडों से गाड़ी पर किया Attack
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 10:41 AM (IST)

फतेहाबाद: सोमवार देर रात पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुडाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है।
गांव झलनिया-एमपी रोही रोड पर स्थित बोलू वाली डिग्गी के पास सोमवार देर रात पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुडाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए की तीन टीमें जांच में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि उग्रसेन और उनके ड्राइवर सुशील कुमार गाड़ी से गांव एमपी रोही से फतेहाबाद शहर की ओर आ रहे थे। उसी समय दो गाड़ियों में सवार होकर आए चार-पांच हमलावरों ने उग्रसेन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। फिर डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि हमले में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।