पूर्व पार्षद ने नौकर संग मिल MBBS डाक्टर को उतारा मौत के घाट, फिर शव कर किया ये हाल
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 09:12 AM (IST)

नूंह: पुन्हाना शहर में एम.बी.बी.एस. डाक्टर की दोस्त द्वारा रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक राजस्थानी नर्सिंग होम के सामने एक बर्तन भंडार की दुकान चलाता था। दीपक पूर्व पार्षद भी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 60 वर्षीय डाक्टर विनोद गोयल पुन्हाना शहर में गोयल नर्सिंग होम के नाम से अस्पताल चलाते थे। विनोद गोयल 28 अगस्त को अचानक लापता हो गए। शाम को डाक्टर के कंपाऊंडर महेंद्र के पास एक मैसेज डाक्टर के मोबाइल नंबर से आया था जिसमें लिखा था कि वह 10-15 दिन के लिए बाहर जा रहे हैं। साथ ही उसमें लिखा था कि मैं न आऊं तो काम संभाल लेना। और कोई पूछे तो बताना मत। कंपाऊंडर के पास आए मैसेज के बाद
अस्पताल स्टाफ और परिजन बेफिक्र हो गए मगर 5-6 दिन से लगातार उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। अस्पताल स्टाफ ने इस बार डाक्टर के भाई देवेंद्र गोयल से संपर्क साधा और मामले की जानकारी दी। इस पर डाक्टर के भाई ने 3 सितम्बर को पुन्हाना सिटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
डी.एस.पी. जितेंद्र राणा ने बताया कि जब पुन्हाना पुलिस डाक्टर की तलाश करनी शुरू की तो, तभी उसी दौरान पुन्हाना सी. आई.ए. के पास ड्राइवर मुमकिन नाम का व्यक्ति आया जिसने इस वारदात से संबंधित कुछ बातें पुलिस को बताई। जांच दौरान पता चला कि 28 अगस्त की रात्रि को ही डा. विनोद गोयल एम.बी.बी. एस. की हत्या उसके ही दोस्त दीपक राजस्थानी ने अपनी गाड़ी में बैठा कर और अपने नौकर के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर कर दी।
इतना ही नहीं, शव को खुर्द बुर्द करने के चक्कर में आरोपी दीपक ने अपने नौकर के साथ मिलकर पहले तो शव को पुन्हाना में अपनी बर्तन की फैक्टरी में रखा और दूसरे दिन शव को गाड़ी में रखकर हरिद्वार गंगा बहा दिया। वह भी उनके साथ हरिद्वार गया था। में पुलिस ने आरोपी दीपक राजस्थानी को हिरासत में ले लिया और जब पूछताछ की गई तो आरोपी उसने पुलिस को सब कुछ उगल दिया। उसने बताया कि उन्होंने अपने नौकर अशोक के साथ मिलकर पैसे के लेन-देन के चक्कर में डाक्टर की हत्या कर दी।