स्पीकर से मिलने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सियासी हलचल हुई तेज

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 03:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः जेजेपी नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे हैं। उनके साथ जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला भी मौजूद हैं। स्पीकर से पूर्व डिप्टी सीएम की यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। मुलाकात जेजेपी के तीन विधायकों की सदस्यता मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल जेजेपी की तरफ से 3 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई है। 

PunjabKesari

याचिका में नरवाना के विधायक रामनिवास और बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग की विधान सभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। जजपा ने दोनों विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने तथा भाजपा को समर्थन देने का आरोप लगाया है। 

हालांकि याचिका हरियाणा विधान सभा (दल-बदल के आधार पर सदस्यों की अयोग्यता) नियम 1986 के नियम 6 की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरती। इसके बावजूद विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के आधार पर याचिका पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवंCut Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static