चुनाव हारी हरियाणा की पूर्व मंत्री की सरपंचों को चेतावनी, बोलीं- जो अन्याय किया, उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 08:00 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : चुनावी नतीजे जो भी रहे हो, लेकिन अब उसके बाद हारने वाले नेताओं के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। कलायत से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का एक चेतावनी भरा बयान लगातार वायरल हो रहा है जो उन्होंने आज उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ता बैठक में भरे मंच से दिया है।  

PunjabKesari

उन्होंने मंच पर बोलते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूँगी। मैं उनके किसी काम व ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। इस तरह नहीं होने देंगे ये बीजेपी है, हरियाणा में आ गई ना तो भागने का नाम नहीं लेने देगी। ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी। जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है उनके लिए मान सम्मान में ग्रांट में और किसी भी तरीके से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी। चेतावनी भरे स्वर में कहा दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static