Panipat: पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या, देर तक चाय पीने नहीं आए तो बेटे को हुआ शक

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:24 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में पूर्व MLA मंसा राम के भतीजे की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। उनका शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर शव का पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान इसराना थाना क्षेत्र के गांव बलाना निवासी बलवान सिंह (76) के रूप में हुई। सोमवार की रात बलवान सिंह खाना खाकर सोने गए थे। मंगलवार की सुबह उनका शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।

निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे मृतक

मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि वह गांव के आखिरी छोर पर एनसी मेडिकल कॉलेज रोड पर मकान बनवा रहा था। राजमिस्त्री और मजदूर लगे हुए थे, जो एक माह पहले गेहूं की कटाई करने चले गए। मिस्त्री और मजूदरों के जाने के बाद मकान की देखभाल के लिए रात को उसके पिता बलवान सिंह वहीं सोते थे। सोमवार रात को भी वे खाना खाने के बाद निर्माणाधीन मकान में सोने चले गए थे।

PunjabKesari

हर रोज आते थे चाय पीने

राकेश के मुताबिक पिता रोज सुबह चाय पीने घर आते थे। मंगलवार को वे काफी देर तक घर नहीं आए तो वह निर्माणाधीन मकान में पहुंचा। उसने अंदर जाकर देखा तो पिता चारपाई पर चादर लिपटे थे। चादर पर खून के निशान थे, जिसे देख वह डर गया। उसने चादर हटाई तो पिता ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। उन्हें हिलाकर देखा तो पता चता कि उनकी मौत हो चुकी है।

बेटे ने जताया हत्या का शक

PunjabKesari

राकेश ने आगे बताया कि किसी ने उसके पिता बलवान सिंह की गला घोंटकर हत्या की है। गले पर भी निशान है। इसके अलावा सिर में चोट के भी निशान हैं। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से जानकारी ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

चाचा नौल्था हल्का से थे विधायक

बलवान सिंह के चाचा चौधरी मंसाराम 1971 में हल्का नौल्था से विधायक बने थे। बलवान मंसाराम के छोटे भाई अनोखेलाल के पुत्र थे। बलवान सिंह की पत्नी का देहांत 20 साल पहले हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं, एक राकेश और दूसरी बेटी मुन्नी। दोनों की शादी हो चुकी है। वे बेटे राकेश के साथ ही रहते थे।

वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि मृतक बलवान के गले पर निशान है और सर में चोट का निशान है डीएसपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और  CIA की टीमों को जांच में लगा दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static