दादरी के पूर्व सैनिक ने उठाया खौफनाक कदम, दो दिन पहले निकला था घर से
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:40 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी के गांव बेरला में पूर्व सैनिक ने अपने खेत में दुनाली बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल के पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
पूर्व सैनिक सुनील के बेटे मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता सुनील कई साल पहले सेना से रिटायर्ड हुए थे और उनके पास शस्त्र लाइसेंस था। दो दिन पहले शाम को घर से खेत के लिए गया था। शुक्रवार शाम को खेत के पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी थी। उन्होंने सूचना मिलते ही खेत में पहुंच कर देखा तो उसके पिता सुनील मृत अवस्था में पड़े थे। वहीं सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व सैनिक सुनील राजस्थान के गंगानगर में ज्वैलर्स के पास गार्ड की प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई ओमबीर ने बताया कि सुनिल ने दुनाली बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)