खिलाड़ियों के मामले में समझौता करवाने वालों को फौगाट खाप की चेतावनी, कहा - कुछ खापों के नेता बने हैं सरकार के दलाल, करेंगे बेइज्जत

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 05:08 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : खिलाड़ियों व खाप नेताओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में रविवार को फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आपातकालीन कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को दिल्ली जाने से रोकने, हिरासत में लेने पर खिलाड़ियों के साथ हुई कार्रवाई की निंदा की। साथ ही कुछ खाप नेताओं को दलाल बताते हुए खिलाड़ियों के मामले में समझौता करवाने का दबाव देने का आरोप लगाया। सीधे रूप से चेतावनी दी कि ऐसे नेताओं को बेनकाब करेंगे और सर्वखाप महापंचायत बुलाकर स्वयंभू खाप नेताओं पर कार्रवाई करने के साथ-साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

कार्यकारिणी की मीटिंग में खाप के पदाधिकारियों ने एकजुट होते हुए खिलाड़ियों के मामले में समझौता करवाने वालों को सरकार का दलाल बताया और कहा कि कुछ खापों के नेता सरकार के दलाल बनकर खिलाड़ियों का आंदोलन समाप्त करवाने की फिराक में हैं। ऐसे नेता खिलाड़ियों के धरने पर भी गए थे। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि खिलाड़ियों के धरने पर समझौता करवाने गए ये खाप नेता सामाजिक नहीं हैं। खाप ने स्वयंभू खाप नेताओं को नसीहत दी कि या तो समझ जाओ वरना सर्वखाप महापंचायत में ऐसे नेताओं को बेइज्जत करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static