हरियाणा: गुरुग्राम के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, इस गांव में बनेगा स्टेडियम... 150 करोड़ रुपये होंगे खर्च
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 11:59 AM (IST)
गुरुग्राम : गुरुग्राम के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आई है। जहां सोहना क्षेत्र के बालूदा गाव में इंटरनेशनल लेवल का खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। जिसकी लागत 150 करोड़ रुपए आएगी। यह स्टडिय़म 10 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा। इसको बनाने के लिए नगर परिषद ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरु की गई है। बताया जा रहा है कि आगामी वर्ष 2026 फरवरी में निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
स्टेडियम में इंडोर व आउटडोर खेल होंगे। इंडोर खेलों के लिए एक मल्टीपर्पज हाल का निर्माण भी किया जाएगा। इंडोर खेलों में बैडमिंटन, कुश्ती, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, लान टेनिस आदि खेल शामिल हैं। आउटडोर में केवल दो ही खेल हो सकेंगे। जिनमें हाकी व फुटबाल शामिल हैं। स्टेडियम के अंदर एक बड़ा स्विमिंग पूल का निर्माण भी होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)