GF द्वारा भाई व दोस्तों संग प्रेमी को अगवा कर पीटने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, प्रेमिका अभी गिरफ्त से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 03:47 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : पिछले सप्ताह जवाहर पार्क में प्रेम प्रसंग के विवाद से जुड़े अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को काबू किया है। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इस तरह अब तक सात युवक पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि मामले की मुख्य आरोपी युवती अब भी फरार है। पुलिस ने कहा कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक गांव सांघन निवासी पीड़ित मनदीप ने 13 दिसंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी चार साल से एक युवती से दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। उसी दिन कैथल बस स्टैंड पर मुलाकात के बाद युवती ने बातचीत के बहाने उसे कोर्ट के पास बुलाया और फिर जवाहर पार्क पहुंचने को कहा। युवक के अनुसार, तभी युवती का भाई अपने साथियों संग वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि इसके बाद युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया गया। रास्ते में भी पिटाई की गई। इसी दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहे और घटना का वीडियो भी बनाया, ताकि उसे डराया और अपमानित किया जा सके। किसी तरह पीड़ित उनकी गिरफ्त से छूटकर परिजनों तक पहुंचा और पुलिस में शिकायत दे दी।

शिकायत के आधार पर युवती सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही सुनील, करण और अमन को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब सुमित उर्फ मीतू, साहब सिंह निवासी पाड़ला, राहुल भुक्कल निवासी हंसडेहर और विकास निवासी सौंगल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। डीसीपी क्राइम सुशील प्रकाश ने कहा कि मुख्य आरोपी युवती को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static