कोचिंग से लौट रहे छात्र मर्डर केस में 4 आरोपी काबू, लड़की की इंस्टाग्राम ID मांगने पर हुआ था विवाद

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:51 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के एसएससी की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय मंदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर इन आरोपियों की पहचान की है।  

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी एक छात्रा की इंस्टाग्राम ID मांग रहे थे, जिसको लेकर छात्रों के 2 गुटों में अनबन हो गई। गुटों में झगड़े की शुरुआत सुभाष चौक के पास हुई और समझौता भी हो गया था। बाद में जब एक गुट का छात्र अकेला मिला तो दूसरे पक्ष ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच CIA को सौंपी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगाई गईं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सलीमरपुर माजरा निवासी मोनू उर्फ केरा व देव, तिहाड़ खुर्द निवासी सागर उर्फ गोगी व सिसाना निवासी अंकुश हैं। पुलिस आरोपियों को आज अदालत में पेश करेगी। सभी आरोपी और मृतक छात्र सुभाष चौक पर स्थित गैलक्सी कोचिंग सेंटर के छात्र हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static