कोरोना की चपेट में आई 4 छात्राएं, स्कूल ने पूरी क्लास को दी 4 दिन की छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 02:46 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): सरकार ने 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की परमिशन तो दे दी, लेकिन अब स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। नरवाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना जांच कैंप में ग्यारहवीं व नौवीं की चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसके बाद उस क्लास को 4 दिन की छुट्टी कर दी गई, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ। 

बता दें कि नागरिक अस्पताल के द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना जांच कैंप लगाया गया था, जिसमें चार छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छात्राओं को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया। 4 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद टीचर व अन्य छात्रों को भी कोरोना का डर सताने लगा है।

अभी नरवाना के दो ही स्कूल के कुछ छात्रों की जांच में यह हाल हैं, अगर निजी व राजकीय स्कूलों की जांच की जाए तो ये आंकड़ा जरूर बढ़ेगा। इससे पहले भी बॉयज स्कूल के तीन छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static