जेजेपी में बगावत के सुर, बैठक में नहीं शामिल हुए 4 विधायक
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:20 AM (IST)

जींदः हरियाणा में अलगे वर्ष बैक टू बैक लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इस दौरान हरियाणा की गठबंधन सरकार में चली बयानबाजियों के बाद जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चंडीगड़ में विधायक दल की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में जेजेपी के 10 विधायकों में 6 ही शामिल हुए। बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के की मां नैना चौटाला के अलावा विधायक जोगीराम सिहाग, राम निवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम नहीं शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक नैना और सिहाग निजी कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि अन्य दो विधायक सूरजखेड़ा और गौतम पार्टी लाइन से अलग हट कर बैठक में न जाने का फैसला लिया है। वहीं बता दें कि इन दिनों गौतम व सुरजखेड़ा जेजेपी नेताओं के खिलाफ बयान भी दे रहें हैं।
विधायक सुरजखेड़ा ने जेजेपी नेता व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नरवाना में सोमवार को जुबानी हमला किया। विधायक ने कहा कि नरवाना में डिप्टी सीएम कोई विकास कार्य नहीं किया है। उन्होंने एक ईंट तक नहीं लगवाई है। वह सिर्फ बैनरों तक सीमित हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो काम वे सीएम से मंजूर करवा कर लाते हैं। वह उन्हीं का बैनर लगवा देते हैं।
अगामी चुनाव को देखते हुए जेजेपी के 10 विधायकों में से 2 विधायकों की खुली बगावत पार्टी के लिए बड़ा झटका है। हलांकि जजपा द्वारा इन विधायकों की बगावत पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)