Haryana: पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, अपात्र लोगों से वसूली जाएगी रकम, 44 हजार परिवारों पर गिरेगी गाज!

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:58 AM (IST)

डेस्कः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। प्रदेशभर में 44,040 दंपती ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का दोहरा लाभ उठाया। ऐसे सभी लाभार्थियों की अगस्त महीने से किस्तें रोक दी गई हैं। कृषि विभाग ने अब इनसे रकम की वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।

पीएम किसान सम्मान निधि नारनौल के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि योजना की शर्तों के मुताबिक, किसी एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही दो हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलता है। मगर जांच में पाया गया कि 44,044 दंपती ने गलत जानकारी देकर दोहरा भुगतान प्राप्त किया। विभाग ने निर्णय लिया है कि जिन दंपतियों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उनसे पूरी राशि वापस ली जाएगी। राशि की वसूली के बाद ही भविष्य में योजना का लाभ दिया जाएगा।

नूंह जिला सबसे आगे

दोहरी सम्मान निधि लेने के मामलों में नूंह जिला सबसे आगे है, जहां 7,802 दंपती ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने गलत तरीके से किस्तें लीं। भिवानी में 3,632 और जींद में 3,284 दंपती फर्जीवाड़े में शामिल मिले हैं। इसके अलावा कैथल में 2,870, महेंद्रगढ़ में 2,384 और सिरसा में 2,456 दंपतियों के मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों की प्रदेश और जिला स्तर पर जांच की जा रही है।

सत्यापन रिपोर्ट

PunjabKesari

PunjabKesari

विभाग की कार्यवाही

नारनौल के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि विभाग फर्जीवाड़े में शामिल दंपतियों को चिह्नित कर नोटिस जारी करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभार्थी अब भी दोहरा लाभ ले रहा है, तो वह स्वयं कार्यालय में आकर जानकारी दे ताकि उसकी किस्त बंद की जा सके और आगे की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static