कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 08:54 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना केयूके में दर्ज शिकायत में महावीर सिंह निवासी अमीन ने बताया कि उसने अपने बेटे नवीन को विदेश भेजने के लिए चंडीगढ़ में इंद्र सिंह से बात की थी। आरोपी ने उसके बेटे को कनाडा भेजने का आश्वासन दिया। इस एवज में आरोपी ने उससे 20 हजार रुपये लेकर तीन महीने का समय मांगा था।
तीन महीने पूरे होने के बाद उसने बातचीत की तो आरोपी ने उससे 60 हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा था। तब उसने विश्वास करके 25 हजार 500 रुपये सुखबीर सिंह के खाते में जमा करवा दिए थे। उसके बाद आरोपी टालमटोल करता रहा। आरोपी ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुखबीर सिंह, इंद्र सिंह, राघव, रोकी और सचिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।