फतेहाबाद पुलिस ने पंजाबी गैंग के सरगना को धरा, NDPS एक्ट में था फरार

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:43 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : पुलिस की सीआईए टीम ने पंजाबी गैंग के सरगना भूना के गांव चौबारा निवासी मनदीप पंजाबी को पकड़ा है। सीआईए टीम मनदीप पंजाबी के पीछे लगी हुई थी। मनदीप पर 26 के करीब मामले दर्ज है। मनदीप पंजाबी चौबारा गांव का निवासी है। 1 वर्ष पहले फतेहाबाद पुलिस के द्वारा 819 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई थी उसे मामले में पुलिस मनदीप की तलाश कर रही थी।

कुख्यात बदमाश मनदीप पर 26 केस दर्जः SP

फतेहाबाद की एसपी सिद्धांत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मनदीप कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के पुलिस रिकॉर्ड में 26 मुकदमे दर्ज हैं। वह पंजाबी गैंग का सरगना भी है और भांभू गैंग का सहयोगी रहा है। उस पर आखिरी मुकदमा विधानसभा चुनाव के दौरान अक्टूबर 2024 में दर्ज किया गया था। यह मुकदमा एनडीपीएस का था। मनदीप पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती के मामलें दर्ज है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static