स्पेन भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, 5.60 लाख रुपये ठगे

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:05 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: स्पेन भेजने के नाम पर 5.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को स्पेन का नकली वीजा व टिकट देकर ठगी की थी। गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

इस्माइलपुर के रहने वाले मुकेश ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी थी कि वह अपने भाई को विदेश भेजना चाहता था। उसकी मुलाकात मोहाली के खरड़ वासी बलजीत सिंह से हुई थी। आरोपी ने उसके भाई मनोज को स्पेन भेजने का आश्वासन दिया था।  

शिकायतकर्ता ने आरोपी उसके खाते में 50 हजार रुपये मेडिकल व बीमा के लिए डलवाए थे। उसके बाद आरोपी ने टिकट के लिए एक लाख रुपये लिए थे। आरोपी ने उन्हें वीजा व टिकट दिखाकर दिल्ली बुलाया था। उन्होंने वीजा व टिकट की जांच कराई तो वह फर्जी मिले थे। आरोपी ने उनके पैसे नहीं लौटाए उल्टा उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने उससे अलग-अलग समय पर 5.60 लाख रुपये हड़प लिए हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static