कुरुक्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम लाखों रुपए की ठगी, 4 महिलाओं सहित 6 पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 12:05 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 15 लाख रुपए में ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था। युवक ने काम न होने पर धमकी दी तो एजेंट ने उसे नकली वीजा और टिकट थमा दी, जांच में उनका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने चार महिलाओं समेत 6 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरदेव नगर के निवासी राम दयाल ने बताया कि उसने इंटरनेट पर विज्ञापन देखकर आरोपियों से संपर्क किया था। आरोपियों ने उसे 15 लाख में ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था। विश्वास करके उसने अपना पासपोर्ट व अन्य कागजात आरोपियों को दिए थे। बाद में उनके कहने पर उसने अलग-अलग समय पर 9 लाख रुपए दिए, मगर आरोपियों ने उसे ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा। दबाव डालने पर आरोपियों ने उसे वीजा और टिकट दी, जिसकी उसने जांच कराई तो वह नकली पाए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)