मलेशिया भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 08:42 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में अजय कुमार पुत्र बबलू वासी कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 अगस्त 2023 थाना शाहबाद में दी अपनी शिकायत में उदयभान पुत्र कीडूराम वासी छपरी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपने बेटे को मलेशिया विदेश भेजना चाहता था। इस बारे में उसने अजय कुमार से सम्पर्क किया था। उसने बताया था कि वह विदेश भेजने का काम करते हैं तथा पैसे विदेश जाने के बाद लेते हैं। वह उनकी बातों में आ गया और उनके द्वारा मांगे गये कागजात फोन पर भेज दिए। इसके बाद उनके बीच विदेश भेजने के लिए 40 लाख रुपए में के इकरारनामा हुआ। उसने दिनांक 1 जुलाई 2022 को 20 लाख नगद अजय कुमार की पत्नी को उसके सामने दिए। उसके बाद आरोपी के द्वारा दिए खाते में अलग-अलग तारीखों को करीब 8 लाख रुपये जमा कराए।

कुछ समय बाद आरोपी ने उसके बेटे को कोलकाता से बैंकाॅक की टिकट करवाने के 20 हजार रुपए और फिर बैंकाॅक से कुआलालम्पुर 1 हजार रुपये तथा उसके बाद कुआलालम्पुर से टिकट के 20 हजार रुपए दिए। उसके बाद आरोपी ने उसके बेटे थाईलैंड में उतार दिया। जहां पर एक दिन रखने के बाद आरोपी ने उसके बेटे को अगले ही दिन वापस भारत भेज दिया। इसके बाद उसने अजय से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि की कुछ दिनों बाद वह उसका टिकट फिर से बनवा देगा। अब ना तो आरोपी ने उनका वीजा लगवाया और ना ही टिकट दी। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके की गई।

थाना शाहबाद प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह, गजराज सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी अजय कुमार पुत्र बबलू वासी कैथल को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static